Dec 6, 2023, 05:16 PM IST

किडनी के मरीजों के लिए दवा का काम करता है ये लाल फल

Abhay Sharma

आजकल खराब लाइफस्टाइल और गड़बड़ खानपान के कारण लिवर और किडनी से जुड़ी कई बीमारियां घेर लेती हैं. इसलिए खानपान का खास ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है. 

अगर आप किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं तो रोजाना लाल अंगूर का सेवन जरूर करें. यह किडनी को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है और किडनी में जमा सारी गंदगी निकाल कर बाहर कर देता है.

बता दें कि लाल रंग के अंगूर का सेवन किडनी को हेल्दी रखने में असरदार साबित होता हैं. साथ ही लाल अंगूर किडनी को डिटॉक्स करते हैं और किडनी को बीमारियों से महफूज़ रखते हैं. 

बता दें कि अंगूर में विटामिन सी और फ्लेवोनोइड्स की उच्च मात्रा होती है और ये सूजन से लड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं.  

ये एंटीऑक्सीडेंट्स किडनी की बीमारी को बढ़ने से रोकने के साथ दिल की बीमारियों, डायबिटीज और अन्य कई रोगों से सुरक्षा कवच प्रदान करते हैं.

इसके अलावा इन अंगूर में फ्लेवेनोएड होता है जो किडनी में सूजन को कम करता है. वहीं इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स किडनी की सफाई करते हैं. 

ऐसे में अगर आप भी किडनी से जुड़ी बीमारियों से परेशान रहते हैं तो डाइट में लाल अंगूर जरूर शामिल करें.