Dec 6, 2023, 02:13 PM IST

इन बीमारियों के मरीज भूलकर भी न खाएं घी

Abhay Sharma

देसी घी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है, हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना एक चम्मच घी खाने से शरीर हेल्दी और फिट रहता है. यह त्वचा, बालों, पाचन और दिल के स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है.

लेकिन सेहत के लिए फायदेमंद घी कुछ लोगों के लिए बहुत ही नुकसानदेह होता है. दरअसल कोलेस्ट्रॉल समेत अन्य कई बीमारियों में घी का सेवन नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं किन लोगों को घी के सेवन से दूर रहना चाहिए.   

 दरअसल घी में सैचुरेटेड फैट होता है और ये बैड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने का काम करता है. इसलिए कोलेस्ट्रॉल के मरीजों को घी का सेवन करने से बचना चाहिए.  

वहीं अगर आपको पेट से जुड़ी कोई परेशानी है तो घी का सेवन न करें. इससे आपकी समस्या और भी बढ़ सकती है.

इसके अलावा अगर आप सर्दी-खांसी या बुखार से पीड़ित हैं तो घी का सेवन करने से बचें, क्योंकि इसके सेवन से कफ और बुखार बढ़ सकता है.  

बता दें कि अगर आप लीवर सिरोसिस से ग्रसित हैं तो भूलकर भी घी का सेवन न करें. क्योंकि वसा युक्त पदार्थ का सेवन करने से लीवर से जुड़ी बीमारी और ज्यादा बढ़ती है. 

इसके अलावा घी का सेवन करने से लीवर से जुड़ी बीमारियां या इंफेक्शन होने की संभवना बढ़ जाती है और यह गर्भवती महिला और उसके बच्चे के लिए हानिकारक हो सकता है.