Jan 31, 2024, 07:44 PM IST

ये आयुर्वेदिक तेल लगाते ही छूमंतर हो जाएगा घुटने-जोड़ों का दर्द

Abhay Sharma

सर्दियों में धूप न निकलने और टेंपरेचर के काफी ज्यादा कम हो जाने की वजह से सर्दी-जुकाम जैसी छोटी-मोटी बीमारियों के अलावा लोगों को शरीर में अकड़न, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द की समस्या बढ़ने लगती है.

गठिया-जोड़ों का दर्द कई बार इतना गंभीर हो जाता है कि इसके कारण चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में लोग कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमाते हैं, लेकिन फिर भी आराम नहीं मिलता है.  

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे आयुर्वेदिक तेल के बारे में बता रहे हैं जो इस समस्या में रामबाण साबित होता है. इससे भयंकर से भयंकर जोड़ों के दर्द की समस्या से जल्द छुटकारा मिलता है. 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं धतूरे के तेल के बारे में. जी हां धतूरे के तेल से शरीर की मालिश करने से हड्डियां, मांसपेशियां मजबूत बनती हैं और इससे मांसपेशियों की अच्छी सिकाई भी हो जाती है. 

इतना ही नहीं, धतूरा के तेल से शरीर की मालिश करने से साइटिका के दर्द में भी आराम मिलता है औऱ जल्द ही इस समस्या से निजात मिलता है. इसके अलावा धतूरा में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी सेप्टिक गुण होते हैं जो संक्रमण या इंफेक्शन से बचाते हैं. 

ऐसे में अगर आप कान में दर्द, सूजन से परेशान हैं तो इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि धतूरा कान के दर्द और संक्रमण को भी ठीक करने में कारगर माना जाता है.  

ऐसे में अगर आप भी इन समस्याओं से परेशान हैं तो इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि कान के दर्द को दूर करने के लिए अगर आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहले अच्छे डाॅक्टर की सलाह जरूर लें.