Dec 28, 2023, 11:43 AM IST

बिना दवा इन आसान घरेलू नुस्खों से उतर जाएगा बुखार

Abhay Sharma

बुखार आना एक आम समस्या और हर किसी को साल में 3 से 4 बार तो इस समस्या का सामना करना ही पड़ता है. आमतौर पर लोग तेज बुखार से छुटकारा पाने के लिए कई तरह की दवाओं का सेवन करना शुरू कर देते हैं. 

लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं, जो बुखार की समस्या में रामबाण दवा का काम करते हैं. अगर आपको बुखार की समस्या हो तो आफ इन आसान उपायों को अपना सकते हैं.

तुलसी बुखार का परमानेंट इलाज कर सकती है और बुखार उतारने के लिए तुलसी के पत्तों को शहद के साथ खाएं या फिर तुलसी की पत्तियों का काढ़ा बनाकर  पिएं.

वहीं पुदीना और अदरक को मिलाकर काढ़ा बनाना और उसका सेवन बुखार से झटपट आराम दिलाने में मदद करता है. बुखार होने पर इस काढ़े का सेवन दिन में दो से तीन बार जरूर करें. 

रात में सोने से पहले एक गिलास गुनगुने दूध में हल्दी और एक चुटकी काली मिर्च पाउडर मिलाकर पिएं. इससे जल्द ही बुखार से आराम मिलता है.

बुखार में दो से तीन कली लहसुन की कुचलकर गुनगुने पानी के साथ निगल जाएं. इसके अलावा लहसुन का सूप बनाकर पीना भी बुखार को भगा सकता है.

अगर आपको तेज बुखार है और लगातार तापमान बढ़ रहा है तो ऐसी स्थिति में चंदन का लेप लगाना फायदेमंद हो सकता है.