Jul 10, 2024, 08:27 AM IST

हाथ-पैर में ब्रेन स्ट्रोक आने से पहले सुबह दिखते हैं ये लक्षण

Ritu Singh

ब्रेन स्ट्रोक शरीर के एक हिस्से को अक्षम कर देता है और अगर इसका तुरंत इलाज न किया जाए तो यह जीवन के लिए खतरा हो सकता है 

यदि यह दोबारा होता है तो इससे मृत्यु भी हो सकती है. इसके संकेतों को समय रहते पहचान लिया जाए तो लकवे से बच सकते हैं

चलिए जानें कि सुबह स्ट्रोक आने से पहले हाथ या पैर में क्या संकेत दिखने लगते हैं.

यदि एक पैर या एक हाथ में असामान्य कमजोरी महसूस होने लगे तो ये स्ट्रोक का लक्षण है.

शरीर के किसी एक हिस्से जैसे पैर या बांह में सुन्नता या झुनझुनी महसूस हो तो यह स्ट्रोक का लक्षण है.

पैरों या हाथों की सूजन का होना. इन भागों में अपर्याप्त रक्त संचार के कारण हाथों और पैरों में सूजन हो सकती है.

पैरों या हाथों सुबह उठते ही तेज दर्द ये एक हाथ में हो सकता है या एक पैर में. हाथ का दर्द कंधे से उंगली तक जा सकता है

चेहरे का एक हिस्सा एक तरफ झूलना सा महसूस होना.