Feb 6, 2024, 12:29 PM IST

प्रोस्टेट कैंसर के हैं ये 5 संकेत

Abhay Sharma

ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स III पिछले कई दिनों से  स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे हैं, बता दें कि हाल हि में किंग चा‌र्ल्स बढ़े हुए प्रोस्टेट के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे, इलाज के दौरान हुई जांच में उनके कैंसर से ग्रसित होने का पता चला है. 

सोमवार को बकिंघम पैलेस ने इसकी पुष्टि कर बताया कि जांच में एक तरह के कैंसर का पता चला है और किंग चार्ल्स का ट्रीटमेंट शुरू हो गया है. हालांकि, अभी तक इस बात की कोई पुख़्ता जानकारी नहीं है कि उन्हें प्रोस्टेट कैंसर ही हुआ है..

बता दें कि प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में होने वाला दूसरा सबसे आम कैंसर है. प्रोस्टेट कैंसर का सामना ज्यादातर उम्रदराज लोगों को करना पड़ता है. लेकिन, कई मामलों में यह समस्या कम उम्र के लोगों में भी देखने को मिलती है.

इसके अलावा प्रोस्टेट कैंसर जेनेटिक, मोटापे जैसे कारकों से संबंधित लोगों को अन्य लोगों की तुलना में अधिक होता है. चिंता की बात यह है कि यह प्रोस्टेट के बाहर फैल सकता है. ऐसे में इसके लक्षणों के बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है. 

बता दें कि प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती लक्षणों का पता समय पर चल जाए तो इसका इलाज संभव है. प्रोस्टेट कैंसर तब शुरू होता है जब प्रोस्टेट ग्रंथि में कोशिकाएं नियंत्रण से बाहर होने लगती हैं. ऐसी स्थिति में शरीर में कई लक्षण नजर आते हैं. आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में...

आमतौर पर इस कैंसर में तब तक कोई लक्षण दिखाई नहीं देता जब तक कि कैंसर उस ट्यूब पर दबाव डालने जितना बड़ा नहीं हो जाता, जो ब्लैडर से मूत्र को लिंग के जरिए बाहर ले जाता है.

बता दें कि अगर कैंसर ज्यादा बढ़ जाता है तो पुरुष के रीढ़ की हड्डी पर दबाव पड़ता है और मूत्राशय या मलाशय पर उनका नियंत्रण हट जाता है. हालांकि इन लक्षणों को लेकर किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले डॉक्टर की सलाह पर जरूरी टेस्ट करवाना जरूरी है.

बार-बार पेशाब लगना, पेशाब करने में परेशानी, अधिक देर तक पेशाब करना, पेशाब में खून आना, वीर्य में खून आना, इरेक्टाइल डिसफंक्शन, पैरों में कमजोरी आना और उनका बार-बार सुन्न पड़ जाना व पेशाब करने के बाद भी ऐसा महसूस करना कि ब्लैडर खाली नहीं हुआ है, जैसे लक्षण को अनदेखा न करें.