Mar 31, 2025, 02:45 PM IST

क्या Breastfeeding करा सकती हैं टीबी से जूझ रही महिलाएं?

Abhay Sharma

टीबी एक ऐसी गंभीर संक्रामक बीमारी है, जो मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करती है और समय पर इसका इलाज न कराने से  यह शरीर के दूसरे हिस्सों में फैल सकती है.  

आज भी लोगों के बीच टीबी के बारे में जानकारियों का अभाव है, लोगों के बीच जागरूकता की कमी इस बीमारी के बारे में कई मिथक भी पैदा करती है. 

 ऐसे ही कुछ मिथक जुड़े हैं टीबी की बीमारी में महिलाओं का बच्चे को स्तनपान कराने को लेकर, कहा जाता है ऐसी स्थिति में महिलाएं शिशु को स्तनपान नहीं करवा सकती हैं. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक टीबी संक्रमण मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करता है, टीबी से संक्रमित महिला अपने शिशु को स्तनपान करवा सकती है. लेकिन ये बातें ध्यान रखें.  

किसी महिला द्वारा स्तनपान कराना निर्भर है कि उसे किस प्रकार की टीबी है, किसी महिला को सक्रिय फेफड़ों की टीबी है और उसका इलाज शुरू नहीं हुआ है...

तो इस स्थिति में शिशु के संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है और अगर महिला टीबी की दवाएं ले रही हैं, 2 सप्ताह तक इलाज हो चुका है, तो संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाता है. 

इसके अलावा अगर किसी महिला को शरीर के अन्य हिस्सों जैसे हड्डियां, लिम्फ नोड्स में टीबी संक्रमण है और फेफड़े प्रभावित नहीं है, तो इस स्थिति में स्तनपान करना सुरक्षित माना जाता है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)