Feb 15, 2025, 03:41 PM IST

1 से 2 साल के बच्चों को नॉनवेज खिलाना चाहिए या नहीं? 

Abhay Sharma

बच्चों की सेहत का ध्यान रखना माता-पिता की पहली जिम्मेदारी होती है, क्योंकि जरा सी लापरवाही बच्चों को गंभीर रूप से बीमार कर सकती है. 

खासतौर से छोटी उम्र के बच्चों के खाने-पीने पर विषेश ध्यान देना चाहिए. कई बार लोग छोटे बच्चों को चिकन या फिर मटन खिलाने लगते हैं. 

1 से 2 साल के बच्चों को नॉनवेज खिलाने के पक्ष में कई लोग होते हैं और कई लोग ऐसे भी हैं जो इसके खिलाफ होते हैं. 

लेकिन, क्या 1 से 2 साल के बच्चों को नॉनवेज खिलाना चाहिए? आइए जानते हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स की इसपर क्या राय है.... 

कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि 1 से 2 साल के बच्चे को नॉनवेज नहीं खिलाना चाहिए, क्योंकि इस उम्र में पाचन तंत्र पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ होता है. 

ऐसी स्थिति में बच्चों को नॉनवेज खिलाने से इसमें मौजूद बैक्टीरिया बच्चे की सेहत को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं.  

दूसरी ओर कुछ एक्सपर्ट बताते हैं कि 1 से 2 साल के बच्चे को नॉनवेज खिला सकते हैं. हालांकि नॉनवेज घर में अच्छी तरह से पका होना चाहिए. 

रिसर्च के मुताबिक 1 से 2 साल के बच्चों को अधपका मांस, मछली और अंडा नहीं खिलाने से बचना चाहिए, इससे पाचन तंत्र को नुकसान हो सकता है.

ऐसे में बच्चे को अगर आप नॉनवेज खिलाना चाहते हैं तो एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें. डॉक्टर के कहने पर ही उन्हें नॉनवेज खिलाएं.