Feb 12, 2024, 06:44 PM IST

महिलाओं में Infertility के पीछे ये हैं 5 बड़े कारण

Abhay Sharma

आज के समय में महिलाओं में इनफर्टिलिटी एक आम समस्या बनती जा रही है. इसके कारण महिलाएं बांझपन का शिकार हो जाती हैं और मां बनने की खुशी खो देती हैं.

महिलाओं में इनफर्टिलिटी के पीछे कई कारण हो सकते हैं. आज हम आपको इन्हीं कारणों के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप इस गंभीर समस्या की चपेट में न आएं.

बता दें कि खराब लाइफस्टाइल और कई मेडिकल कंडिशन्स की वजह से महिलाओं में हार्मोंस की अनियमितता बांझपन का कारण बन रही है. 

इसके अलावा महिलाओं में बढ़ता मोटापा भी बांझपन का एक मुख्य कारण है, इसकी वजह से कई लाइफस्टाइल डिजीज का खतरा बढ़ रहा है और महिलाएं कंसीव नहीं कर पा रही हैं.

वहीं बढ़ती उम्र भी इसका एक कारण है, दरअसल करियर बनाने के चक्कर में देरी से शादी करना और फिर लेट बच्चे प्लान करना भी बांझपन का एक बड़ा कारण बनता है.

इसके अलावा बिना डाॅक्टर की सलाह के गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने के कारण भी बांझपन की समस्या बढ़ती है. दरअसल इन दवाओं के सेवन से हार्मोंस में बदलाव होते हैं और कंसीव करने में समस्या पैदा होती है.

 इनफर्टिलिटी से बचाव के लिए शराब और स्मोकिंग का सेवन करना बंद करें, मोटापा न बढ़ने दें, खान-पान का ध्यान रखें, शारीरिक गतिविधि बढ़ाएं और समय से शादी और फिर बच्चा करने के बारे में सोचें.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.