Apr 7, 2025, 05:40 PM IST
हाल ही में आई एक स्टडी के मुताबिक, जो लोग च्युइंग गम चबाते रहते हैं उन्हें सावधान हो जाना चाहिए. यह सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है.
स्टडी के मुताबिक च्युइंग गम चबाने से सैकड़ों माइक्रोप्लास्टिक्स रिलीज होते हैं, जो समय के साथ शरीर में बढ़ते जाते हैं और इससे गंभीर बीमारियां हो सकती हैं.
च्युइंग गम चबाने के साथ आप जाने-अनजाने में हजारों छोटे प्लास्टिक के टुकड़े निगल रहे हैं, ये माइक्रोप्लास्टिक तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर सकते हैं.
एक्सपर्ट्स ने इसके लिए पांच प्रकार के सिंथेटिक च्युइंग गम और पांच प्रकार के नेचुरल च्युइंग गम की जांच की थी, औसतन प्रति ग्राम च्युइंग गम से सैकड़ों से हजारों माइक्रोप्लास्टिक्स निकलते हैं.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक केवल च्युइंग गम से ही नहीं बल्कि कई अन्य तरह से भी माइक्रोप्लास्टिक्स के संपर्क में आते हैं, इससे गंभीर बीमारियां जन्म लेती हैं.
माइक्रोप्लास्टिक्स आपके प्रजनन पर भी असर डाल सकते हैं और इसके कारण प्रजनन संबंधी विकार बांझपन,गर्भपात और जन्मजात विकृतियां हो सकती हैं.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक माइक्रोप्लास्टिक मानव शरीर में पाचन और इम्यून सिस्टम सहित विभिन्न सिस्टम को प्रभावित कर सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)