Mar 15, 2023, 08:24 PM IST

यूरिक एसिड को शरीर से बाहर निकाल देगा ये गरम मसाला, घुटने का दर्द होगा दूर

Ritu Singh

अगर आपके घुटने या जोड़ों में दर्द रहता है तो किचन में मौजूद एक मसाला आपके शरीर से यूरिक एसिड को बाहर निकालने में अमृत समान काम करेगा.

दालचीनी का पानी प्यूरिन काे शरीर में जमा होने से रोकता है, प्यूरिन ही यूरिक एसिड ज्यादा होने का कारण होता है.

दालचीनी का पानी गठिया के दर्द को दूर करने में चमत्कारिक रूप से असर दिखाता है

रोज सुबह और शाम को दालचीनी को उबाल कर इसका काढ़ा पीना शुरू कर दें, ब्लड और हड्डियों में जमा यूरिक एसिड और इसके क्रिस्टल बाहर निकल जाएंगे.