Dec 13, 2023, 08:58 AM IST

कोविड का नया वेरिएंट, क्रिसमस-न्यू ईयर के रंग में डालेगा भंग

Ritu Singh

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट JN.1 क्रिसमस और नए साल का जश्न बर्बाद कर सकता है अगर जरा सी लापरवाही बरती गई तो. 

ब्रिटेन के साथ-साथ अमेरिका, आइसलैंड, पुर्तगाल और स्पेन में ये पहले ही पाया जा चुका है और अब दिल्ली में भी कुछ कोविड केस सामने आए हैं, हालांकि अभी इस वैरिएंट का खुलासा नहीं हुआ है.

विशेषज्ञों का मानना है कि नया Covid उप-संस्करण JN.1 संक्रमण की एक नई लहर को बढ़ावा दे सकता है क्योंकि क्रिसमस से लेकर नए साल तक लोगों की गैदरिंग भी बढ़ेगी और बाजारों में भीड़ भी, ऐसे में कोविड में तेजी देखी जा सकती है.

असल में JN.1 BA.2.86 का व्युत्पन्न है, इसलिए यह अधिक संक्रामक हो सकता है और विभिन्न लक्षण प्रकट कर सकता है.

इन लक्षणों को चेतावनी के रूप में ले: उच्च तापमान या कंपकंपी (ठंड लगना),  लगातार खांसी, स्वाद और महक में कमी, सांस लेने में कठिनाई, थका हुआ महसूस करना, कमजोरी लगना. मांसपेशियों और शरीर में दर्द, सिरदर्द, गले में खराश, बंद या बहती नाक, भूख में कमी, दस्त महसूस हो तो आपको कोविड टेस्ट करा लेना चाहिए.

बाहर निकलते समय मास्क लगाएं और हाथों को धुलते रहें. साथ ही भीड़भाड़ में जाने से बचें.

ब्रिटिश जर्नल डर्मेटोलॉजी में प्रकाशित अध्ययन ने इसे 'कोविड टोज़' नाम दिया है. ठंड लगने के लक्षणों को समझ कर इसे नजरअंदाज न करें