Dec 11, 2023, 08:05 AM IST

पैर के ये लक्षण हैं इन 6 बीमारियों का इशारा

Ritu Singh

आज हम आपको इस लेख में पैरों पर दिखने वाले लक्षणों के बारे में बताएंगे, जिससे आप कुछ बीमारियों का पता लगा सकते हैं

अंगूठे में दर्द और सूजन- यूरिक एसिड बढ़ते ही सबसे पहले आपके पैर के अंगूठे में सूजन, दर्द और लालिमा आती है और ये गठिया का संकेत है.

फेफड़ों की परेशानी -फेफड़ों से जुड़ी समस्या होने पर पैरों से काफी ज्यादा पसीना आना, उंगलियों में बदलाव और पैरों के आसपास काफी ज्यादा सूजन नजर आता है. इस तरह के लक्षण को नजरअंदाज करने से बचें. यह काफी गंभीर स्थिति हो सकती है.

बढ़ता कोलेस्ट्रॉल -ब्लड में गंदा कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से ब्लड सर्कुलेशन कम होने लगता है, जिसकी वजह से पैरों की स्किन नीली नजर आती है. साथ ही पैरों में दर्द और सुन्नता भी महसूस होती है. अगर आपको इस तरह के लक्षण दिख रहे हैं, तो थोड़ा सतर्क हो जाएं. 

पैरों पर डायबिटीज के लक्षण - डायबिटीज बढ़ने की स्थिति में पैरों में दर्द, झुनझुनी, पैरों के आसपास छाले, पैरों में सूजन, पैरों के नाखूनों का सड़ना इत्यादि लक्षण नजर आ सकते हैं. ऐसी स्थिति को नजरअंदाज करने से बचना चाहिए. 

हार्ट अटैक- दिल का दौरा पड़ने से पहले  पैरों में सूजन, पैरों की स्किन नीली नजर आना और पैरों में काफी ज्यादा कमजोरी महसूस होना शामिल है. 

लिवर की दिक्कत- लिवर में खराबी होने पर पैरों के आसपास लाल रंग के धब्बे और चकत्ते नजर आने लगते हैं. इसके अलावा घुटनों के आसपास भी इस तरह के लक्षण दिखते हैं.