Feb 5, 2025, 06:58 AM IST

शुगर लेवल बढ़ने पर पैरों में दिखते हैं ये लक्षण

Abhay Sharma

दिनभर की भागदौड़ भरी जिंदगी, लंबे समय तक बैठे रहने के कारण आजकल शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द होना आम है.

डायबिटीज पैरों में खून का दौरा कम और नसों को नुकसान पहुंचता है, जो मधुमेह की सबसे आम समस्याओं में से एक हैं. 

ऐसे में अगर आपको पैरों में ये संकेत नजर आए तो इसे भूलकर भी नजरअंदाज न करें, यह डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं..

ऐसी स्थिति में पैरों में दर्द, सूजन, झुनझुनी, या जलन, पैरों में सुन्नता, पैरों में ऐंठन, पैरों में कमजोरी की समस्या हो सकती है. 

इसके अलावा पैरों में घाव होना, पैरों में अल्सर होना, पैरों में रेडनेस, पैरों की त्वचा में बदलाव होना भी इसका एक संकेत है. 

अगर पैरों के नाखूनों में बदलाव दिखे तो इसपर तुरंत ध्यान दें और डायबिटीज की जांच कराएं. यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है. 

ये गंभीर समस्याएं एक या दोनों पैरों में हो सकती है, ऐसी स्थिति में तुरंत डाॅक्टर को दिखाएं और सही दवाएं लें. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.