May 3, 2025, 07:31 PM IST
डायबिटीज के मरीजों में फुट अल्सर या टो अल्सर होना आम है, लेकिन, अगर इस समस्या की अनदेखी की जाए तो यह खतरनाक रूप ले सकता है.
क्योंकि आमतौर पर डायबिटीज के रोगियों का घाव आसानी से भरता नहीं है, इसके कारण इन्हें टोज या फुट में आसानी से अल्सर हो जाते हैं.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके 4 स्टेज होते हैं और यह हर स्टेज घाव के आकार और उसकी गंभीरता पर निर्भर करता है. इसलिए इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए.
आमतौर पर डायबिटीज के मरीजों में फुट अल्सर के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं. हालांकि, आज हम आपको इसके कुछ कॉमन लक्षण के बारे में बता रहे हैं...
ऐसी स्थिति में मरीज को पैरों के नाखून, स्किन में बदलाव नजर आना, छाले या घाव होना, पैरों से बार-बार खून निकलना फुट अल्सर में पस बनने के अलावा
फुट अल्सर में खास किस्म के फ्लूइड का स्राव होना, बहुत गंदी महक आना, घाव में बहुत दर्द होना, स्किन का रंग बदल जाना, घाव में सूजन होने जैसे लक्षण दिख सकते हैं.
अगर आपको भी ये लक्षण नजर आएं तो तुरंत हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लें और इलाज करें, इससे इस समस्या को गंभीर होने से बचाया जा सकता है.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)