हार्ट अटैक आते ही तुरंत करें ये 5 काम, नहीं जाएगी मरीज की जान
Ritu Singh
हार्ट अटैक आने के बाद 15 मिनट मरीज की जान बचाने के लिए बहुत ही महत्व पूर्ण होते हैं. यहां आपको इस बात की जानकारी देंगे कि अगर किसी को अचानक दिल का दौरा पड़ जाए तो उसकी जान बचाने के लिए क्याक कुछ किया जा सकता है.
मरीज को अटैक आते ही जमीन या बिस्तर पर लिटा दें. उसके शर्ट या ब्रा आदि खोल दें ताकि सांस आने में कठिनाई न हो.
मरीज अगर अनकांशियस है तो उसे सीपीआर दें. ताकि उसका हार्ट तुरंत काम करना शुरू कर दें.
मरीज को जीभ के नीचे sorbitrate की 5mg की टेबलेट रख दें इसे दर्द की तीव्रता कम होगी और नसों में खून का दौरा बढ़ जाएगा. ये दवा न हो तो आप Disprin, Ecosprin या Aspirin भी दे सकते हैं.
आपके पास ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डीफिब्रिलेटर (AED) तुरंत उपलब्ध है, तो इसका उपयोग करने के लिए डिवाइस के निर्देशों का पालन करें. इसका इस्तेमाल आमतौर पर तब होता है, जब किसी वजह से दिल की धड़कन तेज या कम हो जाती है.
मरीज को अगर सांस नहीं आ रही तो उसे मुंह से वैकल्पिक तौर पर ऑक्सीजन दें, जब तक की ऑक्सीजन सिलेंडर न मिले.