Jul 26, 2024, 04:50 PM IST

स्किन पर ये दाग धब्बे देते हैं फैटी लिवर का संकेत

Nitin Sharma

लिवर हमारे शरीर में पाचन का काम करता है. इसके बीमार होने पर शरीर में कई तरह के रोग हो जाते हैं.

उल्टे सीधे खानपान और खराब दिनचर्या की वजह से लिवर में वसा की मात्रा बढ़ जाती है. इसके चलते ही फैटी लिवर होता है. हालांकि इसकी संकेत आपके चेहरे और स्किन पर दिखाई देने लगते हैं.

अगर आपको भी अपनी स्किन पर ऐसे धब्बे या पिलापन नजर आ रहा है तो समझ लें कि आप फैटी लिवर के शिकार हो रहे हैं. आइए जानते हैं फैटी लिवर से स्किन पर नजर आने वाले लक्षण...

फैटी लिवर की समस्या ज्यादातर मोटे लोगो में देखी जाती हैं क्योंकि मोटापे का कारण भी शरीर में वसा और चीनी की ज्यादा मात्रा है.

डॉक्टर मनोज गुप्ता के अनुसार शरीर में फैटी लिवर बढ़ने के लक्षण बहुत आम होते है आइए हम इन लक्षणों को जानते हैं.

फैटी लिवर बढ़ने के सामान्य लक्षणों में आपकी बॉडी के हिस्से जैसे माथे, गर्दन के पीछे, कान के पास और हाथों-पैरों में काले धब्बे दिखाई देने लगते हैं.

चेहरे से लेकर पैरों में असामान्य सूजन भी फैटी लिवर का ही एक संकेत है. 

अगर आपकी स्किन से लेकर आंखों का रंग पीला पड़ रहा है तो यह भी फैटी लिवर का ही एक संकेत है. इसके ज्यादा बढ़ने पर व्यक्ति की मौत तक हो जाती है. 

जिन लोगो के चेहरे पर कम उम्र में ही लाल रंग के धब्बे पड़ जाते है, उनमे भी फैटी लिवर की समस्या हो सकती हैं. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.