May 5, 2024, 05:57 AM IST

बार-बार मुंह का सूखना, डायबिटीज समेत इन बीमारियों का भी संकेत

Ritu Singh

गर्मियों में बार-बार प्यास लगती है और मुंह हमेशा सूखा रहता है इसे भी कभी सामान्य न समझें.

लेकिन अत्यधिक मुंह सूखना या प्यास लगना भी कुछ बीमारियों का कारण भी होता है.

ऐसा तब होता है जब मुंह में लार कम. शुष्क मुंह की समस्या को ज़ेरोस्टोमिया भी कहा जाता है. 

ऐसा तब होता है जब मुंह में लार ग्रंथियां लार का उत्पादन बंद कर देती हैं. ऐसे में हमारा मुंह सूखा रहने लगता है.

यह डायबिटीज, अल्जाइमर और स्ट्रोक के कारण भी ये मुंह सूखता है.

शुष्क मुंह के लक्षण एक ऑटोइम्यून विकार का संकेत भी हो सकता है.

शुष्क मुंह के लक्षण में आपको मुंह सूखता रहेगा और मुंह में गाढ़ी लार बनती है.

सांस में बदबू आती है और निगलने में दिक्कत,गले में दर्द होता है. पानी पी के भी मुंह सूखा रहता है.