May 27, 2023, 01:15 PM IST

मुंह में पड़ गए हैं छाले और घाव एक खुराक में होगा ठीक

Ritu Singh

मुंह में कई बार पेट की गर्मी, किसी दवा या ब्रश से चोट लगने के कारण घाव या छाले हो जाते है, उन्हें चुटकियों में कुछ घरेलू नुस्खे ठीक कर देंगे.

 जीभ होने वाले छालों या मसूड़े पर घाव हो गया है तो फिटकरी को पानी में घोलकर कुल्ला करें या पेस्ट लगा लें- एक बार में ही आपको आराम मिलेगा.

गुनगुने पानी में एक बड़ा चम्मच नमक मिलाकर कुल्ला करें. फिर सादे पानी से गरारे कर लें. ऐसा करने से दर्द से राहत मिलेगी, सूजन भी कम होगी.

बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और फिर इस पेस्ट को छालों पर लगाएं. ऐसा करने से दर्द से भी आराम मिलता है.

एक कप गुनगुने पानी में एक चम्‍मच सेंधा नमक मिलाकर मुंह में रखें और एक मिनट तक कुल्‍ला करें. ऐसा दिन भर में तीन से चार बार करें. तुरंत राहत मिलेगी.

दही का सेवन करने से भी मुंह के छालों में राहत मिलती है. बता दें कि, दही हमारी बॉडी में प्रोबायोटिक्‍स को बूस्‍ट करता है और गुड बैक्‍टीरिया को बढ़ाता है. इसके चलते मुंह के छालों में आराम मिलता है.