Oct 6, 2023, 11:45 AM IST

5 बीमारियों में दवा की तरह काम करता है अमरूद का पत्ता

Aman Maheshwari

अमरूद के पत्ते सेहत के लिए बहुत ही अच्छे होते हैं. इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो कई तरह से लाभकारी होते हैं.

अमरूद के पत्ते कई बीमारियों में दवा की तरह काम करते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि अमरूद के पत्ते किन बीमारियों में फायदेमंद है.

अमरूद के पत्तों में मौजूद एंटी डायबिटिक गुण होते हैं जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं.

वेट लॉस के लिए भी यह लाभकारी होते हैं. अमरूद के पत्तों के बायोएक्टिव कंपाउड कार्बोहाइड्रेट के अवशोषण को रोकते हैं जो वजन बढ़ने से रोकते हैं.

अमरूद के पत्तों को पानी में उबाल कर सेवन करने से पेट की समस्या में भी आराम मिलता है. दस्त की समस्या से निजात पाने के लिए भी इनका सेवन कर सकते हैं.

अमरूद की पत्तियों का काढ़ा बनाकर पीने से खांसी और जुकाम की प्रॉब्लम से बचे रह सकते हैं. इन पत्तियों का काढ़ा बहुत ही फायदेमंद होता है.

कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए भी इन पत्तों से फायदा मिलता है. इसके लिए अमरूद के पत्ते का रस निकालकर पीना चाहिए.