Mar 12, 2024, 05:21 PM IST

किस टेस्ट से पता चलता है Blood Sugar Level का सही रिजल्ट?

Abhay Sharma

डायबिटीज एक ऐसी गंभीर बीमारी है जो बिगड़ी हुई जीवनशैली और खराब खानपान की वजह से होती है, अगर एक बार ये बीमारी हो जाए तो उम्र भर पीछा नहीं छोड़ती है. 

डायबिटीज मरीजों के लिए नियमित ब्लड शुगर की जांच करना जरूरी है. आमतौर पर ज्यादातर मरीज रोज ब्लड शुगर का स्तर जांचने के लिए फास्टिंग और खाना खाने के बाद ब्लड टेस्ट करवाते हैं.

लेकिन, आपको बता दें कि 3 महीने पर भी इसका एक टेस्ट कराया जाता है, जो बहुत ही जरूरी होता है.  इस टेस्ट को HbA1c टेस्ट के नाम से जाना जाता है. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह टेस्ट खाने के बाद और बिना खाना खाए ब्लड शुगर लेवल की जांच के लिए किए जाने वाले टेस्ट से अलग होता है. 

बता दें कि इसे उन परीक्षणों की तुलना में अधिक विश्वसनीय माना जाता है जो खाने खाने से ठीक पहले या फिर बाद में रक्त शर्करा के स्तर के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं.

यह टेस्ट लंबे समय तक ब्लड शुगर में उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी प्रदान करता है. इसलिए डायबिटीज मरीजों को हर 3 महीने में ये टेस्ट जरूर कराना चाहिए.  

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.