Mar 12, 2024, 03:51 PM IST
सफेद बाल इस Hair Oil से होंगे काले, जानिए कैसे बनाएं
Ritu Singh
सफेद बालों को कलर से काला करने का मतलब है और बालों को भी सफेद करना.
अगर आप हिना-इंडिगो से नेचुरली बाल काला नहीं करना चाहते तो आपके लिए केश काला तेल अच्छा विकल्प होगा.
इसके लिए आपको बस नारियल के तेल में फिटकरी को पाउडर बनाकर मिलाना होगा.
पहले नारियल तेल को गर्म कर लें. इसमें फिटकरी का चूरा बनाकर अच्छी तरह से मिला दे.
इसके बाद हल्का सा गर्म करें और कुछ देर छोड़ दें तेल का रंग काला हो जाए तो उसके जड़ ले लेकर बालों के छोर तक कॉटन की हेल्प से लगा लें.
हल्के हाथों से मसाज करें. 20 से 25 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से बाल को धो लें.
फिटकरी और नारियल तेल कोलेजन को बूस्ट करते हैं और बालों को काला करते हैं.
Next:
ये 5 तरह के लोग होते हैं घबराहट के आसान शिकार
Click To More..