Feb 11, 2024, 12:10 PM IST

हार्ट में सूजन होने पर दिखते हैं ये लक्षण 

Abhay Sharma

खराब जीवनशैली और खानपान से जुड़ी गड़बड़ी के कारण आजकल लोगों में हार्ट से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसे में दिल की सेहत का खास ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है.  

बता दें कि हार्ट में सूजन भी हार्ट से जुड़ी गंभीर समस्याओं में से एक है. चिंता की बात यह है कि लोग इस स्थिति को पहचान नहीं पाते हैं और गंभीर रूप से इसका शिकार हो जाते हैं. 

ऐसे में जरूरी है कि इसके लक्षणों को समय पर पहचान कर तुरंत इसका इलाज शुरू कर दिया जाए. आज हम आपको ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जो हार्ट में सूजन होने का संकेत देते हैं.

बता दें कि दिल में सूजन होने पर शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द रहता है और इससे टांगो, टखनों और पैरों में सूजन भी आ जाती है. इसके कारण अच्छी नींद लेने के बावजूद भी थकान बनी रहती है. 

इसके कारण किसी काम में मन नहीं लगता है. इससे सीने में अचानक तेज दर्द और सांस लेने में समस्या होती है. साथ ही किसी तरह की फिजिकल एक्टिविटी करने में दिक्कत होती है. 

कई हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि दिल की सूजन का समय से इलाज न करवाने पर इससे हार्ट फेलियर, हार्ट अटैक, स्ट्रोक, कार्डियक अरेस्ट जैसी जानलेवा स्थिति पैदा हो सकती है.  

ऐसे में भूलकर भी इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, ताकि समय रहते इसका इलाज कर इसके खतरे को कम किया जा सके.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.