May 27, 2025, 09:14 PM IST
हाई ब्लड प्रेशर को एक ‘साइलेंट किलर’ स्थिति माना जाता है, क्योंकि हाई बीपी से पीड़ित अधिकतर लोगों को लंबे समय तक इसका पता ही नहीं चलता.
लंबे समय तक यह बीमारी बनी रहे तो इससे हार्ट अटैक, हार्ट फेल्योर और स्ट्रोक सहित दिल से जुड़ी कई जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
ऐसे में इसे कंट्रोल में रखना बेहद जरूरी है. कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि आखिर कितना ब्लड प्रेशर होने पर हार्ट अटैक आ सकता है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ब्लड प्रेशर का पारा 140/90 mmHg या इससे ऊपर पहुंच जाता है, तो हार्ट अटैक आने की संभावना बढ़ जाती है.
इस स्थिति में आपको ब्लड प्रेशर पर ध्यान देना चाहिए. बीपी के मरीजों के लिए जरूरी है कि वे समय-समय पर अपनी जांच कराते रहें.
हाई बीपी का कोई खास लक्षण नहीं हैं, पर कई मामलों में इससे पीड़ित शख्स को बार-बार पेशाब आना, तेज सिर दर्द होने के साथ आंखों का लाल हो जाना...
सीने में दर्द, नाक से खून आना, चेहरा लाल पड़ जाना, अधिक पसीना आना, धुंधला दिखना, उल्टी और जी मिचलाने जैसे लक्षण दिख सकते हैं.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.