Mar 2, 2024, 10:48 AM IST

एड़ियों में ये 4 दिक्कतें गंदे कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने का हैं संकेत

Ritu Singh

एलडीएल कोलेस्ट्रॉल जब भी शरीर में ज्यादा होता है तो इसका सबसे पहला संकेत पैर और एड़ियों में मिलता है.

अगर आपको एड़ियों में 4 तरह की दिक्कत हो रही तो आपको कोलेस्ट्रॉल यानी लिपिड प्रोफाइल की जांच करा लें. 

चलिए जानें कि बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर एड़ियों में क्या- क्या दिक्कतें आती हैं.

हील स्पर- ये सबसे आम दिक्कतों में से एक है. जिसमें एड़ियों बहुत तेज दर्द होता है. जमीन पर एंड़ियों को रखना तक मुश्किल हो जाता है.

एड़ी में सूजन- बिना वजह ही आपकी एड़ी में सूजन का आना हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है.

एड़ियां फटना- जब शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बहुत अधिक हो जाता है तो एड़ियाँ बहुत अधिक फटने लगती हैं. इसके अलावा इसमें दरारें भी नजर आ रही हैं.

एड़ी की त्वचा का रंग बदलना- खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर में वृद्धि के कारण एड़ी की त्वचा के रंग में बदलाव देखा जा सकता है. इससे एड़ी की त्वचा बहुत सफेद या पीली दिखाई देने लगती है.

अगर इनमें से कोई भी दिक्कत बार-बार या लंबे समय तक हो तो आपने कोलेस्ट्रॉल का टेस्ट करा लें.