Dec 21, 2023, 07:14 PM IST

घर पर इन देसी चीजों से बनाएं खांसी का रामबाण सिरप

Abhay Sharma

 ठंड के मौसम में सर्दी-खांसी होना आम बाता है, ऐसे में इससे बचाव के लिए लोग तरह-तरह की दवाओं और सिरप का सेवन शुरू कर देते हैं. लेकिन, बाजार में मिलने वाले सिरप आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह भी हो सकते हैं, यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में कई कफ सिरप को बैन दिया गया है. 

ऐसे में अगर आप खांसी की समस्या से परेशान हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे होममेड सिरप के बारे में बता रहे हैं जो खांसी की समस्या को जड़ से खत्म कर देंगे. इसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है इसे बनाने का सही तरीका.. 

इसके लिए सबसे पहले अदरक को पीस कर उसका जूस निकाल लें और उसमें थोड़ा सा शहद मिला दें. इसके बाद इसमें हल्दी चुटकी भर डाल दें और इस रस को आधा कप तैयार कर लें. इसे आप बच्चे को तीन टाइम एक चम्मच दें. इससे जल्द ही खांसी दूर हो जाएगी..

इसके अलावा एक दूसरे तरीके में आप पहले थोड़ा पानी उबाल लें, फिर इसमें एक टुकड़ा हल्दी मिला लें. फिर इसमें तुलसी का पत्ते मिलाएं, इसे तब तक उबालें जब तक आधा न हो जाए. फिर आधा कप इसे पी लें. 

इसके अलावा अदरक और पुदीना को अच्छी तरह से पीस कर उबाल लें, फिर इसे तब तक उबालें जब तक यह एक बड़ा चम्मच ना हो जाए और इसमें शहद मिलाकर खाएं. दो-तीन बार इसे पीने से खांसी की समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी..

ऐसे में अगर आप खांसी की समस्या से परेशान हैं तो रोजाना इन बताए गए नुस्खों को अपनाएं, इससे खांसी की समस्या दूर होगी.. 

लेकिन, खांसी अगर ज्यादा दिनों से है, या ज्यादा हो रही हो तो सबसे पहले किसी डाॅक्टर को जरूर दिखाएं, ताकि आप किसी गंभीर समस्या की चपेट में न आ जाएं..