Apr 20, 2025, 03:54 PM IST

पुरुषों के लिए कितनी फायदेमंद है कच्ची भिंडी? 

Abhay Sharma

भागदौड़ भरी लाइफ में पुरुषों को आजकल कई तरह की मानसिक और शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इसका असर मैरिड लाइफ पर भी नजर आता है.

ऐसे में जीवनशैली, खानपान पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. ऐसे में आइए जानते हैं पुरुषों के लिए भिंडी कितनी फायदेमंद होती है और किस तरह से इसका सेवन करना चाहिए.

भिंडी कई जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होती है, इनमें मैंगनीज, विटामिन सी, फाइबर, फोलेट और कई एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो सेहत के लिए वरदान से कम नहीं. 

कई एक्सपर्ट्स का मनाना है कि रोज 2 से 4 कच्ची भिंडी चबाकर खाने से मर्दाना ताकत बढ़ती है, इससे शरीर को ऊर्जा मिलती है और थकान दूर होती है. 

इसके अलावा भिंडी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने, पाचन क्रिया में सुधार करने, हृदय स्वास्थ्य के लिए और वजन कम करने में सहायक है. 

ऐसे में अगर आप इन समस्याओं से जूझ रहे हैं तो रोज कच्ची भिंडी खा सकते हैं, हालांकि इसके सेवन से पहले हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह लेना जरूरी है. 

इसके लिए कच्ची भिंडी को रात भर पानी में भिगोकर रख दें,  अगली सुबह आप इसका पानी भी पी सकते हैं और चाहें तो छोटे टुकड़ों में काटकर इसे खा सकते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)