Apr 22, 2025, 01:24 PM IST
बालों में दही लगाने के क्या हैं फायदे
Sumit Tiwari
आज के समय में ज्यादातर लोग अपने बालों को लेकर परेशान हैं.
रुखे बाल, सफेद बाल, टूटटे-झड़ते बाल और भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं.
लेकिन क्या आप जानते है कि बालों में दही लगाना इस तरह की कई समस्याओं का समाधान हैं.
अगर आप बालों में दही लगाते है तो आपको बाल जल्द बड़े होंगे.
बालों में दही कंडिसनर की तरह काम करता है और उन्हें सिल्की रखता हैं.
हेयरफॉल और रूसी की समस्या में में भी दहीं असरदार साबित हो सकता हैं.
अगर बालों की चमक गायब हो गई है तो दही से आप बालों की चमक वापस ला सकते हैं.
Next:
टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ाने के लिए खाएं ये 5 चीजें
Click To More..