May 6, 2025, 04:00 PM IST

सर्जरी के बाद Vitamin-D है कितना जरूरी, जानें क्या कहते है डॉक्टर 

Nitin Sharma

विटामिन डी सिर्फ हड्डियों और न्यूरो हेल्थ के लिए ही जरूरी नहीं है. इसके अलावा भी इसका शरीर में अहम रोल है.

इस विटामिन का सर्जरी से खास संबंध हैं. आइए जानते हैं कि सर्जरी के बाद विटामिन डी होना बेहद जरूरी और फायदेमंद है या फिर नुकसानदायक. 

एक रिसर्च की मानें तो विटामिन डी की पर्याप्त मात्रा सर्जरी के बाद मांसपेशियों की ताकत और कार्यक्षमता में सुधार कर सकती है.

विटामिन डी युक्त चीजें या फिर गोली लेने से सर्जरी के बाद बॉडी तेजी से रिकवरी करती है.

जिन लोगों की बॉडी में विटामिन डी का लेवल 50 एनएमओएल/एल से ज्यादा होता है. उनको किसी भी प्रकार की सर्जरी के बाद अच्छी रिकवरी होने की संभावना होती है

विटामिन डी युक्त चीजें या फिर गोली लेने से सर्जरी के बाद बॉडी तेजी से रिकवरी करती है. 

जिन लोगों की बॉडी में विटामिन डी का लेवल 50 एनएमओएल/एल से ज्यादा होता है. उनको किसी भी प्रकार की सर्जरी के बाद अच्छी रिकवरी होने की संभावना होती है.

शरीर में विटामिन डी की सही मात्रा सर्जरी के बाद होने वाले कॉम्पलीकेशन की संभावना को काफी हद तक कम कर देती है.