Jul 1, 2024, 07:44 AM IST
ये आयुर्वेदिक नुस्खा 7 दिनों में जला देगा बवासीर का मस्सा
Ritu Singh
अगर बार-बार आपको बवासीर हो जाता है और उसके मस्से से बैठना -चलना मुश्किल हो रहा है तो...
आपके लिए आज एक ऐसा अचूक आयुर्वेदिक नुस्खा लाए हैं जिसे खाते ही आपके मस्से झड़ जाएंगे.
7 दिनों में ये मस्से कई बार सूख जाते हैं और बार झड़कर निकल जाते हैं.
ये नुस्खा है पका केला और खाने वाले कपूर का.
इसके लिए एक केले का टुकड़ा लें और उसमें मटर के बराबर कपूर को रख कर चारो तरफ से केले से ढक दें.
ये केले का टुकड़ा उतना ही बड़ा होना चाहिए जितना आप उसे आसानी से घोंट सकें.
अब सुबह खाली पेट इस कपूर और केले के टुकड़े को निगल लें.
इसके बाद कम से कम 1घंटे कुछ न खाएं. फिर देखिए ये 2 से दिन दिन में ही आपका दर्द कम कर देगा.
और सातवें दिन आते-आते आप अपने रोग को भूल भी चुके होंगे.
Next:
टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ाने के लिए खाएं ये 5 चीजें
Click To More..