Aug 16, 2024, 01:30 PM IST

कैसे पता करें नसों में जमा है कोलेस्ट्रॉल?

Abhay Sharma

कोलेस्ट्रॉल आज के समय की एक बड़ी बीमारी बनकर सामने खड़ी है, जिसका बड़ा कारण है खराब खानपान व लाइफस्टाइल और कम फिजिकल एक्टिविटी. 

इसके कारण हार्ट अटैक, स्ट्रोक और बीपी जैसी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए बढ़ते कोलेस्ट्रॉल पर समय रहते काबू पाना जरूरी है. 

आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जो बताते हैं कि नसों में कोलेस्ट्रॉल जमने लगा है. आइए जानते हैं...

हाई कोलेस्ट्रॉल नसों को भी प्रभावित कर सकता है, जिससे हाथों और पैरों में झुनझुनी पैदा हो सकती है. इसके अलावा सांस फूलने की समस्या भी हो सकती है. 

इसके अलावा कोलेस्ट्रॉल मांसपेशियों में रक्त के प्रवाह में कमी का कारण बन सकता है, जिससे थकान की समस्या हो सकती है.

नसों में कोलेस्ट्रॉल के निर्माण के कारण वे संकरी हो जाती है, जिससे रक्त वाहिकाओं में रुकावट बढ़ जाती है. इससे ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है.  

वहीं मल्टीपल जैंथोमास रक्त में हाई कोलेस्ट्रॉल के लेवल का संकेत हो सकता है. यह पीले रंग के होते हैं जो आंखों, कोहनी, घुटने और हाथों पर देखे जा सकते हैं.  

हाई कोलेस्ट्रॉल आपकी आंखों में भी समस्या पैदा कर सकता है.. ऐसे में अगर आपको ये लक्षण दिखें तो समझ लें नसों में कोलेस्ट्रॉल जमा हो चुका है. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.