Feb 5, 2025, 09:15 PM IST

किन बीमारियों में फायदेमंद हैं पपीते के बीज?

Abhay Sharma

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक पपीता पौष्टिक तत्वों से भरपूर फल है, इसके नियमित सेवन से कई गंभीर बीमारियों को दूर रखा जा सकता है. 

लेकिन, क्या आप जानते हैं न केवल पपीता, बल्कि इसके बीज भी सेहत के लिए वरदान साबित होते हैं. आइए जानें क्या हैं इसके फायदे? 

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक पपीते के बीज में मौजूद फाइबर शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को सामान्य करने में मदद कर सकते हैं. 

पपीते के बीज पाचन स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं और इसमें मौजूद फाइबर मल त्याग की क्रिया को आसान बनाती है और सूजन, गैस की समस्या दूर होती है. 

इसके अलावा पपीते के बीज में मौजूद विटामिन-सी इम्यून सिस्टम को मजबूत रखता है और विटामिन-सी शरीर को कई बीमारियों से बचाता भी है. 

वहीं पपीते के बीज एंटी कैंसर गुणों से भरपूर होते हैं, साथ ही इनके सेवन से त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है.

इसके सेवन के लिए आप पपीते के बीजों को स्मूदी, जूस, दलिया आदि में मिलाकर खा सकते हैं. सुबह एक गिलास पानी के साथ भी इन बीजों का सेवन किया जा सकता है. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट्स से संपर्क करें.