Apr 16, 2025, 04:29 PM IST

घर बैठे कैसे जानें हाई हो गया है आपका कोलेस्ट्रॉल

Nitin Sharma

आज के समय में उल्टा सीधा खानपान और दिनचर्या लोगों को बीमारियों का शिकार बना रही है. 

इनमें बैड कोलेस्ट्रॉल का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. इसका हाई लेवल नसों को ब्लॉक कर हार्ट अटैक से लेकर स्ट्रोक के खतरे को बढ़ा देता है. 

लेकिन क्या आपको पता है शरीर में मिलने वाले इन संकेतों से आप घर बैठे कोलेस्ट्रॉल के हाई लेवल का पता लगा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे

अगर आपको बिना कुछ काम किए ही बहुत अधिक थकान हो रही है. शरीर टूट रहा है तो यह बैड कोलेस्ट्रॉल हाई होने का संकेत देता है. ऐसी स्थिति में व्यक्ति को डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए. 

अचानक ही ब्लड प्रेशर बढ़ने से लेकर तेज सिरदर्द भी बैड कोलेस्ट्रॉल हाई होने का संकेत देता है. इसे दिखाने में थोड़ी भी देरी धड़कनों को रोक सकती है. ऐसी स्थिति में डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.

हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह से दिल की नसों में संकरापन हो जाता है. इसी वजह से कई बार एनजाइना या सीने में दर्द हो सकता है. ऐसी स्थिति में व्यक्ति को सावधान हो जाना चाहिए. इसे तुरंत दिखाना चाहिए. 

अगर घर बैठे किसी व्यक्ति को अचानक ही सांस लेने में कठिनाई हो रही है तो यह बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का संकेत हो सकता है.

बहुत अधिक पैरों में दर्द और धमनियां संकरी होने का संकेत देती है. यह स्थिति बैड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने पर ही पैदा होती है.