Jan 25, 2024, 11:03 PM IST

 पाइल्स के दर्द और ब्लीडिंग से छुटकार दिलाएगी ये पीली चीज

Abhay Sharma

पाइल्स यानी बवासीर एक ऐसी समस्या है, जिसके कारण गुदा की ब्लड वेसल्स बड़ी हो जाती है और मरीज को जलन के साथ दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है. 

बता दें कि बवासीर के इलाज के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं. इसके अलावा कई लोग घरेलू उपचार के साथ जीवनशैली में सुधार करके भी इससे निजात पा लेते हैं. 

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपचार के बारे में बता रहे हैं, जो पाइल्स की समस्या को जड़ से खत्म कर सकता है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं किचन में मौजूद हल्दी के बारे में.  

बता दें कि हल्दी में एंटीइन्फ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीट्यूमर, एंटीसेप्टिक, एंटीवायरल, एंटीबैक्टीरियल, एंटीबायोटिक और एंटीकार्सिनोजेनिक जैसे औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो बावासीर समेत अन्य कई समस्याओं से छुटकारा दिलाता है. 

पाइल्स की समस्या से निजात पाने के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल प्याज, ऐलोवेरा, सरसों और नारियल के तेल के साथ कर सकते हैं. इससे आपको जल्द ही इस समस्या से निजात मिल जाएगा.

बता दें कि इसके लिए आप हल्दी को सरसों के तेल के साथ मिलाकर प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं. इसी तरह हल्दी के साथ नारियल का तेल,  हल्दी के साथ प्याज और हल्दी के साथ ऐलोवेरा मिलाकर प्रभावित स्थान पर लगा सकते हैं. 

ऐसे में अगर आप पाइल्स की समस्या से परेशान रहते हैं तो इन आसान घरेलू उपायों को अपना सकते हैं, इससे आपको जल्द ही इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.