Jul 23, 2024, 11:10 AM IST

स्टोन के दर्द को तुरंत खींच लेंगे ये नुस्खे, बिना दवा मिलेगा आराम

Nitin Sharma

आज के समय में खराब खानपान और दिनचर्या यूरिक एसिड के लेवल को स्पाइक कर देती है. इसकी वजह से पथरी की समस्या हो जाती है. 

किडनी या पित की थेली में पथरी होने का पता ज्यादातर लोगों को दर्द उठने पर लगता है. पथरी का दर्द बेहद कष्टदायक होता है. 

पथरी का दर्द कभी भी उठ जाता है. अगर आप भी पथरी से परेशान हैं और इसके दर्द का कष्ट झेल रहे हैं तो ये नुस्खे अपना सकते हैं. इनसे पथरी में उठने वाले दर्द से आराम मिल जाएगा.

पथरी का दर्द अचानक से उठ जाता है. इसके पीछे की वजह मसालेदार खाना भी होता है.इसकी वजह से यह दर्द उठता है या बढ़ जाता है. ऐसी स्थिति में आप फाइबर युक्त फूड आइटम्स का सेवन कर सकते हैं. यह आपके दर्द को कम करने में मदद कर सकता है. 

अगर आपको पथरी का दर्द होता है तो ऐसी स्थि​ति में गर्म पानी की सिंकाई कर सकते हैं. यह आपके मसल्स को रिलैक्स कर सकता है. इससे दर्द में आराम लगता है. 

अगर आपको पथरी का दर्द हो रहा है तो आराम करें. इससे दर्द कम हो सकता है. 

पथरी का दर्द डिहाइड्रेशन की वजह से हो सकता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए पानी पिएं. इससे पथरी के दर्द में आराम मिल सकता है. 

पथरी का दर्द बढ़ने पर नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं. नींबू में कई ऐसे गुण पाएं जाते हैं जो दर्द को कम करते हैं.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)