Jan 11, 2025, 09:00 PM IST

क्या महंगी शराब सस्ती शराब से कम हानिकारक होती है?

Meena Prajapati

शराब को लेकर कई मिथक और सवाल लोगों के मन में होते हैं, जिनमें से एक आम सवाल है कि क्या महंगी शराब सस्ती शराब से कम हानिकारक होती है.

कुछ लोग मानते हैं कि महंगी शराब बेहतर गुणवत्ता वाली होती है और इससे स्वास्थ्य पर कम नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. 

हालांकि, इस धारणा को समझने के लिए हमें शराब की गुणवत्ता, निर्माण प्रक्रिया, और इसके स्वास्थ्य प्रभावों को गहराई से देखना होगा. 

महंगी या सस्ती शराब में मौजूद एल्कोहल (एथेनॉल) शरीर पर समान प्रभाव डालता है. स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर का संबंध मात्रा और सेवन की आदतों से होता है, न कि कीमत से.

कीमत

महंगी शराब आमतौर पर उच्च गुणवत्ता वाले कच्चे माल और शुद्ध निर्माण प्रक्रियाओं से बनाई जाती है, जिससे उसमें हानिकारक अशुद्धियों की संभावना कम हो जाती है. सस्ती शराब में मिलावट का खतरा अधिक हो सकता है.

गुणवत्ता

स्वास्थ्य पर शराब का प्रभाव इसकी कीमत पर नहीं, बल्कि सेवन की मात्रा पर निर्भर करता है. चाहे शराब महंगी हो या सस्ती, अत्यधिक मात्रा में पीना हमेशा हानिकारक होता है.

मात्रा

महंगी शराब को अक्सर बेहतर ब्रांडिंग और मार्केटिंग के साथ प्रस्तुत किया जाता है. यह जरूरी नहीं कि स्वास्थ्य पर इसका कोई खास असर हो, लेकिन उपभोक्ता इसे उच्च गुणवत्ता के कारण सुरक्षित मान सकते हैं.

ब्रांड

चाहे शराब महंगी हो या सस्ती, अत्यधिक मात्रा में पीने से लीवर, हृदय और मस्तिष्क पर समान हानिकारक प्रभाव पड़ता है.

अत्यधिक सेवन

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य  जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.