क्या कुत्ते-बिल्ली के साथ एसी रूम में सोना सही है?
Ritu Singh
तापमान बढ़ने के साथ ही एसी रूम में लोग पेट्स को भी रखने लगे हैं, लेकिन क्या खुद के साथ कमरे में कुत्ते-बिल्ली को भी सुलाना सेफ है?
हीट से बचाने के लिए पेट्स एसी में रखें लेकिन केज के अंदर और केज को नेट या किसी कॉटन क्लाथ से ढक दें.
कमरे में पेट्स को रखने से बचना चाहिए, क्योंकि इनसे एलर्जी का खतरा बढ़ता है. पेट्स के छोटे बाल या छींक से दूसरे को भी इंफेक्शन हो सकता है.
कुत्ते के साथ एक ही बिस्तर पर सोना सही नहीं होता है. इससे नींद पर नकारात्मक असर हो सकता है और अस्थमा का खतरा भी.
बिल्लियों से Catch scratch disease का खतरा रहता है. ये एक तरह का बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो बिल्लियों के नाखून या दांत के खरोंच से होता है.
कुत्तों में अगर zoonotic skin infection का खतरा है तो इससे उसके साथ सोने-बैठने वाले लोगों और ज्यादा गर्म घरों में रहने वालों में त्वचा का ये संक्रमण दिखता है.
टीबी की बीमारी भी पेट्स से इंसानों में फैल सकती है. जानवरों की छींक, बगलम या स्किन-टू-स्किन कॉन्टेक्ट से भी ये बीमारी फैलती है. इस लिए पेट्स के लिए अलग से हाउस बनाएं और इसमे एसी फिटिंग कराएं.