Apr 19, 2025, 08:51 AM IST
स्किन में खुजली के साथ दिखें ये 5 लक्षण तो समझ लें सड़ रहा लिवर
Ritu Singh
वर एक महत्वपूर्ण अंग है जो शरीर को डिटॉक्सिफाई करने, मेटाबोलाइजिंग और पोषक तत्वों को संग्रहित करने जैसे कार्य करता है
वायरल संक्रमण, मोटापा और आनुवंशिकी जैसे कारकों के कारणों के आलावा बहुत ज्यादा शराब पीने से लिवर खराब होने लगता है.
लिवर खराबी के कुछ संकेत सबसे पहले जो नजर आते हैं वो क्या हैं, चलिए जान लें.
बिना काम किए ही थकान और कमजोरी महसूस होना.
ऊपरी पेट में दर्द में दर्द बने रहना.
मूत्र और मल का रंग बदलने लगना. लिवर अगर लास्ट स्टेज में हो तो यूरिन भूरी या लाल और मल का रंग काला और बेहत कम हो जाता है.
पेट और पैरों में सूजन आ जाती है. शरीर में पानी भरने से पेट बहुत बड़ा हो जाता है और पैर हाथी पांव की तरह हो जाते हैं.
त्वचा में लगातार खुजली होना लगती है और सोते समय ये समस्या सबसे ज्यादा परेशान करती है. स्किन रफ हो जाती है.
Next:
टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ाने के लिए खाएं ये 5 चीजें
Click To More..