Mar 2, 2025, 09:37 AM IST
मखाना सेहत के लिहाज से काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है, ये पोषक तत्वों से भरपूर है और इसमें मौजूद गुण बीमारियों को दूर रखने में मदद करते हैं.
हालांकि आपको इसके सेवन का सही तरीका मालूम होना चाहिए, आइए जानते हैं मखाना खाने के फायदे क्या हैं और इसका कैसे करें सेवन...
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मखाने को दूध में भिगोकर खाने से इसका डबल फायदा मिलता है, दूध और मखाना दोनों ही सेहत के लिए फायदेमंद है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह हड्डियों और दांतों के लिए फायदेमंद होता है. दरअसल, मखाने में कैल्शियम होता है, जिससे हड्डियां और दांत मजबूत होते हैं.
इसके अलावा इससे नींद की समस्या, खराब पाचन की समस्या दूर होती है और वजन घटाने में भी मदद मिलता है. थकान और कमजोरी भी दूर होती है.
यह दिल की सेहत के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है, इससे ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने में भी मदद मिल सकती है और एनर्जी भी भरपूर मिलता है.
इसके लिए मखाने को दूध में डुबोकर रखें और कुछ देर बाद खा लें. सुबह के समय और एक्सरसाइज करने से पहले मखाना और दूध का सेवन कर सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)