Nov 20, 2023, 01:34 PM IST

माल्टा जूस के हैं ये 5 फायदे, कोलेस्ट्रॉल से बीपी तक रहेगा कंट्रोल 

Nitin Sharma

माल्टा देखने में तो संतरे जैसा दिखने वाला फल लगता है, लेकिन संतरे से कहीं ज्यादा रसीला और पोषक तत्वों से भरपूर होता है.

यह फल पहाड़ी क्षेत्रों में काफी ज्यादा पाया जाता है. इस फल को खाने के साथ ही इसका जूस खूब पसंद किया जाता है. 

संतरे जैसे दिखने वाले इस पहाड़ी फल यानी माल्टा में विटामिन सी से लेकर फाइबर, आयरन और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाएं जाते हैं.

माल्टा में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह स्किन की समस्याओं को दूर करने से साथ ही इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. इस फल को खाने या जूस पीने मात्र से ही बॉडी हेल्दी रहती है. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है.

माल्टा में मिलने वाला फाइबर समेत दूसरे पोषक तत्व पाचन तंत्र को बूस्ट करते हैं. यह पाचन तंत्र को मजबूत कर कब्ज, गैस, अपच और एसिडिटी की समस्या को जड़ से खत्म कर देते हैं. पेट की बीमारियों से बचने के लिए नियमित रूप से माल्टा का जूस पीना चाहिए. यह काफी फायदेमंद साबित होता है.

अगर आप मोटापे से परेशान है या फिर वजन बढ़ता जा रहा है तो दिन भर की डाइट में माल्टा का जूस शामिल कर लें. इसमें मिलने वाला फाइबर वजन को बढ़ने से रोकता है. यह मोटापे को भी धीरे धीरे कम करता है. साथ ही बॉडी में एनर्जी बनाएं रखता है.

माल्टा का जूस गर्मियों से ज्यादा सर्दियों के मौसम में फायदेमंद होता है. यह बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल में रखता है. इसे बढ़ने से रोकता है. साथ ही दिल नसों से लेकर दिल पर बीमारियों के खतरे को कम करता है. यह हार्ट अटैक से लेकर स्ट्रोक के खतरे कम कर देता है.

माल्टा में मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह हाइपरटेंशन को कम करता है. इसके जूस का नियमित सेवन ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है. यह दिल को स्वस्थ बनाएं रखता है. इसकी वजह से ब्लड प्रेशर सीमित रहता है.