Feb 11, 2024, 05:31 PM IST

सुबह शरीर में दिखने वाले ये लक्षण हो सकते हैं किडनी की खराबी के संकेत 

Abhay Sharma

आजकल खराब लाइफस्टाल और गड़बड़ खानपान के कारण लोगों को अक्सर लिवर और किडनी से जुड़ी समस्याएं  झेलनी पड़ती हैं. बता दें कि किडनी अगर सही तरीके से काम न करे तो इसके कारण कई और गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. 

ऐसे में भूलकर भी इसके लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, बता दें कि इसके कई लक्षण सुबह उठते ही महसूस होते हैं. ऐसे में इन लक्षणों पर ध्यान देकर आप सही समय पर इसका इलाज शुरू कर सकते हैं.  

बता दें कि सुबह के समय अगर आपको अपना शरीर काफी ज्यादा ठंडा लग रहा है तो यह किडनी डैमेज होने का संकेत हो सकता है. 

वहीं सुबह उठने पर पेशाब में काफी ज्यादा झाग आना किडनी की खराबी की ओर इशारा करता है. अगर आपको भी ये समस्या होती है तो इसे हल्के में न लें.

 इसके अलावा सुबह के दौरान अगर आपको आपके हाथ-पैरों में सूजन सी महसूस हो तो इसे नजरअंदाज करने की गलती न करें. क्योंकि इस तरह के लक्षण किडनी खराब होने की ओर इशारा कर सकते हैं. 

बता दें कि स्किन में बार-बार बिना वजह खुजली होने की स्थिति भी किडनी डैमेज की ओर इशारा करती है और इस तरह के लक्षण को नजरअंदाज करने से बचना चाहिए.

इसके अलावा सुबह अगर आपको पेशाब बार-बार या फिर रुक-रुककर आ रहा है, तो ऐसी स्थिति में आपको तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.