Jul 25, 2024, 03:35 PM IST

ये 7 लक्षण Mouth Cancer का देते है संकेत

Pooja

ओरल कैंसर की जागरूकता अन्य कैंसरो के मुकाबले बहुत ही कम है. इसका सही समय पर इलाज कराना बहुत जरूरी है.

ओरल कैंसर अन्य कैंसर की तरह ही जानलेवा है, इसके 7 शुरूआती लक्षणों को अनदेखा नही करना चाहिए.

मुंह, जबड़े और गर्दन में लम्बे समय तक गांठ या सूजन जैसी समस्या होना जिससे बोलने, खाने-पीने में कठिनाई हो.

होठों और मुंह का घाव जिससे खुन निकलना बंद न हो और घाव को ठीक होने में ज्यादा समय लगना.

होठ, मुंह और जीभ में सुन्नपन या झुनझुनी का एहसास होना माउथ कैंसर के संकेत देता है.

दो या तीन सप्ताह से अधिक मुंह में लाल या सफेद रंग के गोलाकार घाव जिनमें जलन होना.

आवाज में बदलाव आना जैसे लम्बे समय तक आवाज धीमी और भारी रहना.

गले और मुंह में लगातार दर्द, जलन और ऐसा महसूस होना जैसे गले में कुछ अटका हुआ है.

खाने को निगलने, चबाने और बोलने जैसे रोजाना के कामों में ज्यादा समय तक असुविधा होना.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें