Apr 9, 2023, 04:47 PM IST

कैंसर-हार्ट डिजीज अब 1 ही टीके से होगी खत्म, बाजार में जानें कब आ रही ये वैक्सीन

Ritu Singh

कैंसर और हार्ट ही नहीं, ऑटो इम्युन डिजीज की रोकथाम के लिए अब एक ही वैक्सीन काम करेगी. 

दवा कंपनी मॉडर्ना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पॉल बर्टन के अनुसार विभिन्न प्रकार के ट्यूमर को लक्षित करने वाले कैंसर के टीके जल्द विकसित कर लिया जाएगा.

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार फाइजर और मॉडर्ना के कोविड-19 टीकों के लिए उपयोग की जाने वाली  एमआरएनए तकनीक का उपयोग करके इस वैक्सीन को बनाया जाएगा.

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार शोधकर्ताओं ने कहना है कि कैंसर, कार्डियोवैस्कुलर और ऑटोम्यून्यून बीमारियों के साथ-साथ अन्य बीमारियों के लिए टीके 2030 के अंत तक तैयार होंगे.

इस वैक्सीन थेरेपी से शरीर में रक्षात्मक प्रोटीन का उत्पादन होगा जिससे उन रोगियों के लिए ये एक वरदान होगी जिनका इलाज दवाओं से नहीं हो पाता है.

mRNA पर आधारित ये वैक्सीन रेस्पिरेटरी सिन्सिटियल वायरस (आरएसवी) के खिलाफ भी कारगर  होगी. वैक्सीन कई अन्य  दुर्लभ बीमारियों के लिए भी उपलब्ध होगी, जिसके लिए वर्तमान में कोई दवा नहीं है. 

बता दें कि ये वैक्सीन एमआरएनए (mRNA Vaccine) पर आधारित है जो कोशिकाओं को यह सिखाती है कि प्रोटीन कैसे बनाया जाए जो बीमारी के खिलाफ शरीर की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को बढ़ाती है.

बता दें कि कैंसर से पीड़ित किसी व्यक्ति को एमआरएनए-आधारित कैंसर वैक्सीन देने से स्वस्थ कोशिकाओं को नष्ट किए बिना, प्रतिरक्षा प्रणाली को वापस लड़ने के लिए सचेत किया जा सकेगा.