Jan 11, 2025, 08:02 AM IST
HMPV वायरस कितना खतरनाक होगा?
Ritu Singh
5 साल पहले यानी 2020 में चीन में कोरोना ने जमकर कहर बरपाया था. अब एक बार फिर चीन में एक नए वायरस ने हमला कर दिया है.
नए वायरस के हमले के कारण वहां के अस्पतालों में भीड़भाड़ है. इस नए वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस है.
ये वायरस कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है. हालांकि HMPV कोई नया वायरस नहीं है. लेकिन इसका नया वेरिएंट तबाही मचा रहा है.
इस नए वायरस का अटैक भी लंग्स पर हो रहा है और रेस्पेरेटरी डिजीज यानी सांस से जुड़ी समस्या होगी.
इन सबके सबसे पहले लक्षण हैं नाक बंद होना, गले में खराश, खांसी या छींक आना. इसके लक्षण बुखार और शरीर में थकान है.
इस वायरस से बचने का तरीका भी कोरोना प्रोटोकॉल की तरह होगा और ये कोरोना से ज्यादा खतरनाक है इसलिए क्वरेंटाइन जरूरी होगा.
यह खबर केवल जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.
Next:
मां सरस्वती जीभ पर कब बैठती हैं
Click To More..