Nov 21, 2023, 06:01 AM IST

इन 3 जगहों पर दर्द यानी कोलेस्ट्रॉल से नसें हैं जाम

Ritu Singh

नसों में जब वसा का जमने का मतलब है ब्लड सर्कुलेशन चौपट हो रहा है और कभी भी हार्ट अटैक आ सकता है.

नसों में वसा जमने यानी कोलेस्ट्रॉल लेवल हाई होना है और ऐसा होने का संकेत भी शरीर देता.

बैड कोलेस्ट्रॉल जब शरीर में जमा होता है तो इसके लक्षण असानी से सामने नहीं आते, लेकिन जब आते हैं तब ये खतरे के निशान पर होता है तब 3 जगहों पर दर्द हो सकता है.

पेरिफेरल आर्टरी डिजीज (PAD) होने शरीर में खून का प्रवाह बाधित होता है. अगर आपके जांघों, कूल्हों और पैरो में तेज दर्द बना रहता है तो ये संकेत हाई कोलेस्ट्रॉल के हो सकते है. 

ऐसा होने पर आपको तुरंत अपने कोलेस्ट्रॉल की जांच करानी चाहिए,

खून में कोलेस्ट्रॉल का हेल्दी लेवल एडल्ट्स में 200 मिलीग्राम/डीएल तक कोलेस्ट्रॉल होना चाहिए, अगर यही लेवल 240 मिलीग्राम/डीएल के पार पहुंच जाए तो समझ जाएं कि खतरा बढ़ चुका है