Feb 23, 2025, 07:52 AM IST
डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी है. ब्लड शुगर लेवल बढ़ने पर इसे कंट्रोल में रखकर ही इससे बचे रह सकते हैं.
हाई ब्लड शुगर की समस्या होने पर शरीर में कई लक्षण नजर आते हैं. इसके कारण शरीर में दर्द भी होता है.
इन 5 अंगों में दर्द होना डायबिटीज होने की ओर इशारा करता है. अगर आपको यह समस्या है तो तुरंत जांच कराएं.
कंधों में अकड़न और दर्द होना डायबिटीज का लक्षण हो सकता है. इसे इग्नोर न करें.
डायबिटीज के कारण जोड़ों में भी दर्द हो सकता है. शुगर लेवल बढ़ने पर मासंपेशियां, हड्डियां और लिगामेंट्स कमजोर हो जाते हैं.
हाथों में सुन्नपन और झनझनाहट भी डायबिटीज के कारण हो सकती है. इसके कारण उंगलियों में सूजन हो सकती है.
ब्लड शुगर लेवल हाई होने की वजह से पैरों में तेज दर्द और झनझनाहट भी हो सकती है.
मसूड़ों में दर्द, खून बहना और छिलना हाई ब्लड शुगर के कारण हो सकता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि, शुगर लेवल बढ़ने पर ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.