Apr 13, 2025, 07:37 PM IST

शरीर के इन हिस्सों में है दर्द, मतलब बढ़ गया है Cholesterol

Abhay Sharma

शरीर में दो प्रकार के कोलेस्ट्रॉल पाए जाते हैं, पहला है गुड कोलेस्ट्रॉल, जो जरूरी माना जाता है. दूसरा है बैड कोलेस्ट्रॉल, जो खतरनाक होता है. 

शरीर में अगर बैड कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ जाए तो इसे बीपी, हार्ट से जुड़ी बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है, इसलिए इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 

शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने पर कई लक्षण नजर आते हैं. इसके अलावा इसकी वजह से शरीर के कुछ हिस्सों में दर्द की समस्या भी हो सकती है. 

बता दें कि शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने पर सीने में दबाव, जकड़न या तेज दर्द हो सकता है, जिसे मेडिकल की भाषा में एनजाइना कहते हैं.  

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह दर्द छाती के बीच में शुरू होकर गर्दन, जबड़े या बाएं कंधे तक फैल सकता है. ऐसे में इस लक्षण को नजरअंदाज न करें. 

ऐसी स्थिति में आपको पैरों में दर्द, ऐंठन या थकान महसूस हो सकती है, जिसे क्लॉडिकेशन कहा जाता है. यह दर्द आराम करने पर कम हो जाता है... 

लेकिन कुछ गंभीर मामलों में इसके कारण पैरों में घाव हो सकता है. वहीं गर्दन और कंधों में अकड़न या दर्द, पीठ और सिरदर्द भी इसका एक संकेत हो सकता है.   

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.