Dec 6, 2023, 06:03 PM IST

इस पेड़ की पत्तियों में छिपा है कई बीमारियों का इलाज

Abhay Sharma

  पीपल के पेड़ को बहुत ही पवित्र माना जाता है और इस पेड़ की पत्तियों में कई औषधीय गुण छुपे हुए हैं. इसलिए सालों से इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जा रहा है.

जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसी ही बीमारियों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें पीपल के पत्ते रामबाण दवा का काम करते हैं. हालांकि इसके सेवन से पहले डाॅक्टर की सलाह लेनी जरूरी है. 

बता दें कि पीपल के पत्तों को मसलकर सूंघने से नाक में से खून का आना बंद हो जाता है.  साथ ही इसके रस को नाक में डालने से भी नकसीर में आराम मिलता है. 

 इसके अलावा अगर आपको स्ट्रेस की परेशानी है तो पीपल के पत्तों का जूस  बनाकर पी सकते हैं. इससे आपकी ये समस्या दूर हो सकती है. 

वहीं किसी घाव पर पीपल के पत्ते को गर्म करके लगाने से दर्द में आराम मिलेगा और घाव जल्दी भरने में भी मदद मिलेगी. 

इतना ही नहीं पीपल के पेड़ के नीचे मिश्री को सुखाकर इसका काढ़ा बनाकर पीने से ही सर्दी-जुकाम की परेशानी से छुटकारा मिलता है. 

इसके अलावा पीपल की छाल को सुखाकर उसका चूर्ण का सेवन करने से सांस से जुड़ी परेशानियों में राहत मिलती है.