Aug 12, 2023, 07:58 PM IST

प्रेमानंद जी महाराज की इस बीमारी से फेल हुई दोनों Kidney, जानें कितनी घातक है ये बीमारी

Nitin Sharma

पीले वस्त्र और पीला तिलक लगाने वाले प्रेमानंद जी महाराज राधे रानी के परम भक्त हैं. 

महाराज जी हर समय राधे रानी का जप करते रहते हैं. वह रात 2 बजे उठकर वृंदावन की परिक्रमा लगाने के बाद 4 बजे सत्संग शुरू कर देते हैं. 

उनके सत्संग और विचारों को सुनने के लिए लोगों की भारी भरकम भीड़ लगी रहती है. लोग उनकी बातों का अपने जीवन में फॉलो भी करते हैं.

प्रेमानंद जी महाराज के सत्संग से लेकर विचारों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.  

प्रेमानंद जी महाराज के स्वस्थ्य की बात करें तो उनकी दोनों किडनियां नहीं है. इसकी वजह उन्हें बेहद कम उम्र में ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज हो गया था.

इस बीमारी में किडनी के अंदर सिस्ट यानी गांठे बन जाती हैं. किडनी का आकार बहुत तेजी से बढ़ता है. किडनी फेल्योर हो जाता है. 

एक्सपर्ट्स की मानें तो यह बीमारी 1 हजार में से सिर्फ एक को पाई जाती है. देश में इस बीमारी के करीब 5 प्रतिशत मरीज हैं. 

इस बीमारी में अपनी किडनी गवां चुके प्रेमानंद जी महाराज आज भी स्वस्थ हैं. उनकी दिनचर्या भी बड़ी सटीक है.