Feb 4, 2024, 10:22 PM IST

शरीर में दिखने वाले ये लक्षण हो सकते हैं HIV के संकेत

Abhay Sharma

लखनऊ जेल में बंद करीब 47 कैदी HIV संक्रमित पाए गए हैं, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग और जेल प्रशासन एक्टिव हो गया है और डॉक्टरों की निगरानी में पॉजिटिव पाए गए सभी कैदियों का तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया है. 

 बता दें कि HIV  वायरस शरीर के इम्यून सिस्टम में सफेद रक्त कोशिकाओं पर हमला करता है और इम्‍युनिटी को इतना कमजोर बना देता है कि शरीर मामूली चोट या बीमारियों से भी आसानी से उबर नहीं पाता है. 

 समय पर अगर इसका इलाज न हो तो  यह अपनी गंभीर स्थिति में पहुंच जाता है और एड्स का रूप ले लेता है यानी एड्स एचआईवी की लेटर स्टेज है. ऐसे में इसे लेकर सावधानी बरतना बहुत ही जरूरी है. 

HIV संक्रमण असुरक्षित यौन संबंध, दूषित इंजेक्शन, नशीली दवाओं के इस्तेमाल या सुइयों को साझा करने और गर्भावस्था, प्रसव या स्तनपान के दौरान मां से बच्चे में फैल सकता है और इन्हीं बातों का ध्यान रखकर संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है.

HIV के शुरुआती लक्षणों में बुखार, थकान, मसल्स में ऐंठन, ज्वॉइंट्स में सूजन, ज्वाइंट्स में दर्द, गला सूखना, लगातार सिर में दर्द, वजन घटना, स्किन में चेंज औऱ रैशेज हो सकता है. इन लक्षणों को भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

HIV की पहचान होने के बाद इलाज अगर शुरू हो जाए तो मरीज की मौत को टाला जा सकता है और एचआईवी के प्रति चौकन्ना रहकर इसे शरीर में घुसने से बचाया जा सकता है.

ऐसे में अगर आपको ये लक्षण नजर आएं तो तुरंत इसकी जांच कराएं, ताकि समय रहते इसका इलाज किया जा सके और इस स्थिति को और ज्यादा गंभीर होने से बचाया जा सके.